YouTube Shorts se paise kaise kamaye

YouTube Shorts se paise kaise kamaye

YouTube Shorts se paise kaise kamaye
YouTube Shorts se paise kaise kamaye

Namaste क्या आप भी जानना चाहते हैं YouTube Shorts se paise kaise kamaye तो आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए बहुत लाभदायक होने वाला है इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को आज पता चलने वाले हैं कि आप किस तरीके से YouTube Shorts se paise kaise kamaye जो की बहुत ही आसान तरीके में आप सभी लोगों को इस आर्टिकल में बताने वाला हूं आपको केवल आर्टिकल को पूरा आखिर तक पढ़ना है


आप सभी जानते हैं YouTube Shorts Videos को इस टाइम बहुत ज्यादा Promote करता है और इसी के साथ ऐसे कई सारे Creators है जिन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बहुत ही जल्दी Grow कर लिया है और वह लोग बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं केवल यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियोस अपलोड करने से इसी के साथ आज मैं आपको 59 तरीकों के बारे में बताने वाला हूं


आज मैं आप सभी को वह चुनिंदा तरीके बताने वाला हूं जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से कर बैठे YouTube Shorts की मदद से आसानी से घर बैठे अपने पैसे कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं उन सब तरीकों के बारे में जो कि मैंने नीचे बताया है

YouTube Shorts se paise kaise kamaye


  1. YouTube Shorts Fund

  2. YouTube Monetization

  3. Affiliate Marketing

  4. Audience Collect


केवल इन 4 तरीकों का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हैं और इसी के साथ आप नाम भी कमा सकते हैं तो आइए इन तरीकों के बारे में विस्तार से बात करते हैं कि कौन सा तरीका किस तरीके से काम करता है और आप इनका इस्तेमाल करके कैसे पैसे कमा सकते हैं

YouTube Shorts Fund

YouTube shorts fund kab milta hai यह सवाल काफी लोगों के मन में रहता है हालांकि इसका सीधा-सीधा जवाब दिया है अगर आप YouTube पर लगातार Shorts videos upload करते हो यानी कि रोज कार्य करते हो तब आपको 3 महीनों के अंदर अंदर Short Fund मिल जाता है हालांकि इसके लिए आपको रोज काम करना होगा जो कि बहुत ज्यादा जरूरी है


YouTube Short Fund हर Creator को मिलता है जो भी Shorts Videos बनाता है अब इस चीज से उसका कोई लेना-देना नहीं है कि आपकी Videos par Views कितने आते हैं बड़े से बड़े क्रिएटर को भी शॉर्ट का फंड मिलता है और छोटे से छोटे क्रिएटर को भी यूट्यूब शॉर्ट फंड देता है यह यूट्यूब की बहुत ही अच्छी बात है


शुरुआत में अगर आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज आते हैं तब आपको 100$ se 500$ तक या उससे भी ज्यादा मिल सकता है हालांकि ऐसे कई सारी क्रिएटर हैं जिन लोगों को शॉर्ट फंड मिल चुका है और भाई लोगों से अपने खाते से निकाल भी चुके हैं अगर आपको शॉर्टकट लेना है तब आपको रोज वीडियो डालना होगा और आपको इस तरीके से YouTube Shorts Fund मिल जाएगा जो कि बहुत ज्यादा आसान है

YouTube Monetization

YouTube Shorts se भी आप अपना Subscriber or Watchtime Complete कर सकते हो यानी कि अगर आप की वीडियोस पर Views Browse Feature से आते हैं तब आपका Watch Time Count किया जाएगा और इस तरीके से आप अपना 4000 घंटे का सफर पूरा कर सकते हैं और इसके बाद आप अपने Monetization के लिए Apply कर सकते हैं


YouTube Shorts Monetize करने के बाद आपको उस वीडियोस पर जितने भी मिल जाएंगे उसका आपको Revenue मिलता है हालांकि वीडियोस पर रेवेन्यू तभी बनेगा जब लोग आपकी वीडियो ko Browse Feature से देखेंगे तभी आप इस तरीके से पैसा कमा सकते हैं

Affiliate Marketing

YouTube Shorts par Products ki Videos बनाकर उसमें अपना Affiliate Link देकर आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपनी वीडियो में उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी जानकारी देनी होगी और अगर कोई आपका Viewer उसको पसंद करता है तब वह दिए गए लिंक से सामान खरीद लेगा और उसका कमीशन आपको मिल जाएगा जो कि बहुत ही ज्यादा आप हम तरीका है


YouTube Shorts एक बहुत ही अच्छा साधन है एप्लीकेट मार्केटिंग से पैसे कमाने का हालांकि इसके लिए शुरुआत में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है लेकिन फिर आगे चलकर आप While Sleeping भी पैसा कमा सकते हैं और इसी के साथ ऐसे कई सारे क्रिएटर हैं जो कि इस विषय पर काम कर रहे हैं

Audience Collect

यह एक बहुत ही शानदार तरीका है अगर आपकी YouTube Shorts Videos पर अच्छे Views आते हैं तब आप उसकी देखने वाली Audience को अपने Telegram Channel या फिर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं यानी कि भेज सकते हैं जो की बहुत ही नया तरीका है पैसे कमाने का और इसी के साथ आप अपनी ऑडियंस को रो कर भी रख सकते हैं


आज के समय में यह तरीका बहुत ज्यादा प्रचलित है हर कोई इस तरीके का इस्तेमाल कर रहा है और वह अन्य स्थानों के लिए अपनी ऑडियंस का इस्तेमाल कर रहे हैं इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक ले जा सकते हैं और इसी के साथ आप Affiliate Marketing कर सकते हैं


Question ka Answer देने के लिए भी आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं यानी कि अगर किसी का सवाल है और वह आपसे टेलीग्राम चैनल पर पूछ रहा है तब आप इसका जवाब देने के लिए उससे कुछ पैसे मांग सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है और आप चाहे तो कोचिंग भी दे सकते हैं या अपना कोर्स भी सेल कर सकते हैं

Conclusion

मुझे उम्मीद आपको मेरा आर्टिकल YouTube Shorts se paise kaise kamaye पसंद आया होगा मैंने इसमें यूट्यूब चार्ट से पैसे कैसे कमा सकते हैं नए तरीकों के बारे में बताया है जो तरीके आज के समय में कारगर है और बहुत ज्यादा चल रहे हैं हर कोई नया क्रिएटर इन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहा है आप चाहे तो आप भी घर बैठे इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं पैसे कमा सकते हैं शुरुआत में आपको इन सभी कामों पर रोज मेहनत करनी होगी तभी आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा अपने दोस्तों के साथ साझा करें और अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद


Read This Also



No comments

Powered by Blogger.