Youtube par views kaise badhaye

Youtube par views kaise badhaye

Youtube par views kaise badhaye
Youtube par views kaise badhaye

आज का विषय Youtube par views kaise badhaye यह एक बहुत ही पूछा जाने वाला प्रश्न है जिसका जवाब आपको हर जगह मिल जाता है परंतु इसके बारे में सही से समझ ना होता है और सही से समझने के लिए आज आपको मेरा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा जिसके बाद आपको सब पता चलने वाला है

आप सभी जानते हैं Youtube पर हजारों लाखों करोड़ों लोग काम करते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं जिनका नाम चलता है बाकी लोग क्यों सफल नहीं हो पाते उनका भी जवाब मैं आपको इसी लेख में देने वाला हूं

अब हम सबसे पहले जान लेते हैं आखिर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वीडियो कैसे पहुंचा सकते हैं तो आइए अब इस महत्वपूर्ण जानकारी की शुरुआत करते हैं

YouTube Par Views कैसे ले सकते हैं

YouTube par views लेने का पहला तरीका है कि आपको उस विषय पर कार्य करना है उस विषय पर वीडियो बनानी है जिसमें आपकी रुचि हो यदि आप किसी और को देखकर कार्य करते हैं कि यह बहुत ज्यादा पैसे कमा रहा है और उसके बाद आपने भी वही कार्य शुरू कर दिया है तो वह आप ज्यादा समय तक नहीं कर पाएंगे और फिर आप यूट्यूब छोड़ देते हैं

आपको उस विषय पर कार्य करना है उसे जाकर वीडियो बनानी है जिसमें आपकी रुचि हो आपकी रुचि किसी भी विषय में हो सकती है यह आपको सोचना होगा तब आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं

Topic Choose करने के बाद ऐसा क्या करें कि Views बड़े

विषय चुनने के बाद आपको उस Topic या फिर उस जानकारी पर वीडियो बनानी है जो आपके ही विषय में बहुत ज्यादा चर्चित चल रहा हो ऐसा कोई भी विषय नहीं है जिसमें कुछ भी चर्चित ना हो रहा हो आपको बस थोड़ा समझने की देर होती है

इतना करने के बाद आपको अपने विषय पर रोज कार्य करना होगा कम से कम हफ्ते में आपको पांच से छह वीडियो तो डालना ही है यदि ऐसा नहीं कर सकते तो कम से कम तीन से चार वीडियो डालने का प्रयास करें यदि आप ऐसा करते हैं तब आपको परिणाम देखना शुरू हो जाएंगे

Trending Topics पर वीडियो बनाना कैसा रहेगा

Trending Topics एक प्रकार से बहुत ही अच्छी opportunity है यदि आप एक नए यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हैं तो यह सबसे अच्छा विकल्प है अगर इस पर आप वीडियो बनाते हैं तब Chance बढ़ जाता है कि आपकी वीडियो वायरल जा सकती है

Trending Topics आपको रोज मिल सकते हैं यदि आपका समाचार जैसे विषय में रुचि है तब तो आप बड़ी आसानी से नए नए समाचार पर रोज वीडियो बना सकते हैं अन्यथा इसके अलावा आपको Trending Topics खोजने में कोई परेशानी नहीं होती है

Trending Topics को खोजने के लिए आप Google Trends का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर समय-समय पर नई तरह की जानकारी समाचार और विषय आते रहते हैं यहां पर हर घंटे कुछ ना कुछ बदलाव होता है उसके ऊपर आप वीडियो बना सकते हैं

YouTube Views बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण Tips

YouTube Views बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले यह observe करना होगा कि जनता क्या देखना चाहती है यदि आपने 20, 30 या 50 Videos अपने चैनल पर डाल दी है तो आपको यह देखना है उनमें से कौन सी वीडियो आपकी सबसे ज्यादा वायरल गई है फिर जो वीडियो आपकी वायरल हुई है उसी से संबंधित आपको और भी Videos बनानी है

यदि आप का एक नया यूट्यूब चैनल है तो आपको यह देखना है कि आप के विषय में लोग क्या देखना पसंद कर रहे हैं और उसके बाद आप चार से पांच वीडियो में यह observe कर सकते हैं कि आपकी कौन सी वीडियो चल रही है फिर आपको उसी के हिसाब से अगली वीडियो बनानी है

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको मेरा Blog Youtube par views kaise badhaye पसंद आया होगा इसमें मैंने वह जानकारी आप सभी लोगों को बताई है जो कि सही में काम करती हैं वह तरीके बताए हैं जिनका इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से यूट्यूब पर ज्यादा views लेकर आ सकते हैं केवल इन पर अमल करना जरूरी है पूरा तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

No comments

Powered by Blogger.